• Breaking News

    श्रीगंगानगर, मेघवाल महासभा की बैठक में मेघवाल समाज की बेटी प्रियंका बेलान का समर्थन करने का सामूहिक निर्णय

    मेघवाल महासभा की बैठक में मेघवाल समाज की बेटी प्रियंका बेलान का समर्थन करने का सामूहिक निर्णय
    लोकसभा चुनाव में मेघवाल समाज की अनदेखी करने पर कांग्रेस को सबक सिखाने की भरी हुंकार


    श्रीगंगानगर : मेघवाल महासभा की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पंचायती धर्मशाला में मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता कस्तूरचंद कडेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर गहन चिंतन-मंथन किया गया। बैठक में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मेघवाल समाज के 6 लाख से अधिक वोट होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में समाज की अनदेखी करने पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कड़ी शब्दों में निंदा की गई तथा कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार को भारी मतों से हराकर, कांग्रेस से इसका बदला लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने कोर कमेटी के सदस्यों को अवगत करवाया कि एससी वर्ग में सामाजिक भाईचारे के चलते कांग्रेस ने जिला प्रमुख के पद पर इस बार गेर मेघवाल जाति के व्यक्ति कुलदीप इंदौरा को टिकट देकर उसे जिला प्रमुख बनाया, जिसका मेघवाल समाज के लोगों ने आगे बढक़र स्वागत किया, जबकि इस पद के लिए मेघवाल जाति का व्यक्ति पूर्व सांसद ज्यादा काबिलियत रखता था। परन्तु पार्टी ने उसे दरकिनार कर कुलदीप इंदौरा को जिला प्रमुख की कुर्सी पर बैठा दिया, जिसका समाज ने बिलकुल विरोध नही किया। 
    इसके बाद रायसिंहनगर व अनूपगढ़  की दोनों सुरक्षित सीट पर एक ही जाति के व्यक्ति को टिकट देकर मैदान में उतार दिया और उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव भी जीता। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने यहां भी मेघवाल समाज को नीचे धकेलने का काम किया और समाज के किसी व्यक्ति को एक भी सीट पर टिकट नहीं दिया। बावजूद इसके मेघवाल समाज के लोगों ने पार्टी विचारधारा और पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए दोनों सीटों से कांग्रेस उम्मीदवार सोहन नायक व शिमला नायक का भरपूर साथ देते हुए इस उम्मीद के साथ उन्हें अच्छे वोटों से चुनाव जितवाया कि अबकी बार कांग्रेस पार्टी ने एससी वर्ग की अन्य जाति को प्रतिनिधित्व करने का अवसर देते हुए, नायक व धानक समाज को बराबरी का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर दिया है। 
    अब लोकसभा चुनाव-2024 में तो श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा किसी मेघवाल समुदाय के व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन हुआ बिलकुल उलट। यहां भी कांग्रेस ने अनूपगढ़ विधानसभा से दो बार हार का मुंह देख चुके तथा वर्तमान में जिला प्रमुख की कुर्सी पर काबिज व्यक्ति को टिकट देकर पुन: मैदान में उतार दिया। ऐसा करके कांग्रेस पार्टी ने मेघवाल समाज का बारम्बार अपमान करने का घिनौना कृत्य किया है।

    पृथ्वीराज मेहरड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस को मेघवाल समाज से अगर कोई एलर्जी थी और टिकट किसी अन्य जाति के व्यक्ति को देनी थी तो बावरी जाति के किसी नेता को दे देती, वाल्मीकि जाति के किसी नेता को दे देती, बाजीगर या किसी रैगर जाति या इनमें से भी नहीं तो किसी मजहबी सिख जाति के व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतार देती, जो जिताऊ भी थे। परन्तु एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना सरासर गलत है, जो पहले से किसी निर्वाचित पद पर बैठा है और पार्टी संगठन में उसके पास अनेक ऐसे पद हैं, जिसके कारण वो चाहकर भी लोकसभा क्षेत्र की जनता को समय नहीं दे सकता। 

    ऐसे में श्रीगंगानगर की जनता उसे कभी मध्यप्रदेश में ढुंढेगी, कभी गुजरात में तो कभी जयपुर या दिल्ली में। जबकि मेघवाल समाज की बेटी प्रियंका बेलान को अगर समाज ने एकजुट होकर जिताने का कार्य किया तो समाज की यह बेटी सदैव लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर लोकसभा में उनकी आवाज बनेगी तथा अपने क्षेत्र का विकास करवाने में सफल होगी। 

    इसलिए समाज को मेघवाल समाज की बेटी प्रियंका मेघवाल का साथ देना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी सप्ताह मेघवाल समाज की महापंचायत बुलाकर, उसमें लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बेलान मेघवाल को फूलमाला पहनाकर समाज का समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

    इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल महासभा संयोजक टीकम चंद भाटिया, गोपाल कांटीवाल, कोर कमेटी सदस्य पृथ्वीराज मेहरडा, दुलीचंद तुन्दवाल, ओमप्रकाश गुणपाल, जगदीश जयपाल, खेतपाल बारूपाल, कुलवंत  मेघवाल, विमला देवी मेघवाल, मानाराम मेघवाल, बालम जोइया, रामचंद निहालिया, रवि कुमार मेघवाल, श्रवण कुमार मेघवाल, राजेंद्र कुमार मेघवाल माड़ा राम बारूपाल, अजय कुमार मेघवाल, सोनू सिंह मेघवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं