rajasthan Lok Sabha Election : श्रीगंगानगर, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, माकपा व किसान नेताओं का सम्मेलन आयोजित
- इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, माकपा व किसान नेताओं का सम्मेलन आयोजित
- मोदी सरकार ने किसानों की भी आवाज दबाई : कुलदीप इंदौरा
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: इंडिया गठबंधन से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा के चुनावी कैंपेन के दौरान श्रीकरणपुर में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें श्रीकरणपुर विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर, माकपा तहसील सचिव का. केवल सिंह, एसएफआई जिलाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया, का. रविन्द्र तरखान, श्रीकरणपुर पंचायत समिति प्रधान गोमती देवी मेघवाल, श्याम वर्मा, राकेश शर्मा, बलकरण बराड़ व अन्य कांग्रेस नेताओं सहित बड़ी संख्या में माकपा व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। यहां लड़ाई आमजन के हितों के लिए लड़ी जा रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है।
वह सबके सामने है। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा का सच जनता के सामने आ चुका है, लेकिन भाजपा नेताओं पर कार्रवाई कौन करेगा। किसानों का लगातार सडक़ों पर उतरना, दिल्ली तक आंदोलन करना और इस बीच केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आवाज को दबाना किसी से छुपा नहीं है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एकजुटता का परिचय दिया तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें