RAJASTHAN NEWS : श्रीगंगानगर,अग्र समिति द्वारा 17वीं विराट भजन संध्या 27 अप्रैल को , निमंत्रण-पत्रों का विमोचन 25 मार्च को होली महोत्सव कार्यक्रम में होगा
अग्र समिति द्वारा 17वीं विराट भजन संध्या 27 अप्रैल को , निमंत्रण-पत्रों का विमोचन 25 मार्च को होली महोत्सव कार्यक्रम में होगा
श्रीगंगानगर, 21 मार्च 2024: अग्र समिति, श्रीगंगानगर द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में 17वीं विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्र समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में धूमधाम से श्रद्धापूर्वक आयोजित की जाएगी।
सचिव महेन्द्र गोटेवाला ने बताया कि इस विराट भजन संध्या के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन पुरानी आबादी स्थित श्रीबालाजी बगीची में 25 मार्च, सोमवार को प्रात: 10.30 बजे आयोजित होली महोत्सव के दौरान किया जाएगा। सह सचिव जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इलाके में खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए आयोजित विराट भजन संध्या में क्षेत्र की सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मण्डली द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा तथा राम-नाम की भक्ति धारा प्रवाहित की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल ने बताया कि अग्र समिति द्वारा गत 16 वर्षों से भारतीय हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज के जागरण का अनवरत आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आगामी 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में 17वीं विराट भजन संध्या होने जा रही है।
क्षेत्र की जनता की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता इस विराट भजन संध्या में सुनिश्चित करने के लिए अग्र समिति द्वारा प्रकाशित निमंत्रण-पत्रों का विमोचन के पश्चात् समिति पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पूरे शहर में घर-घर व प्रतिष्ठान पर वितरण करके श्रद्धालुओं से 17वीं विराट भजन मण्डल में सपरिवार अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। समिति के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता इस विराट भजन संध्या को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें