• Breaking News

    RAJASTHAN NEWS : बालाजी बगीची में होगा वृंदावन सा रास सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल का होली महाउत्सव 25 मार्च को

     

    • बालाजी बगीची में होगा वृंदावन सा रास
    • सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल का होली महाउत्सव 25 मार्च को


    श्रीगंगानगर, 22 मार्च। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से होली उत्सव 25 मार्च सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीबालाजी बगीची में होने वाले इस होली उत्सव में वृंदावन सा रास होगा। भजनों की सरिता बहेगी एवं भजनों पर श्रद्धालू खूब झूमेंगे। 
    इस कार्यक्रम के लिए सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि श्रीबालाजी बगीची में होली उत्सव कार्यक्रम 22 मार्च सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा एवं दोपहर बारह बजे तक चलेगा। इसमें राधा- कृष्ण सहित ग्वाल बालों की सचेतन झांकी सजेगी। 
    मंडल सदस्य सुरेन्द्र सिंगल पुजारी, मदनगोपाल अग्रवाल, बृजेश तलवार सहित अन्य सदस्य होली की धमाल व शानदार भजन प्रस्तुत करेंगे। ठाकुर जी एवं राधा रानी के साथ फूलों की होली होगी। इसमें भक्तों पर फूलों की वर्षा होगी। उल्लेखनीय है कि सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से हर वर्ष होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले वर्ष भी होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया था।




    कोई टिप्पणी नहीं