• Breaking News

    Rajasthan News : श्रीगंगानगर, श्री श्याम फाग उत्सव ‘कीर्तन की रात’ में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

    श्री श्याम फाग उत्सव ‘कीर्तन की रात’ में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
    हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा... आदि भजनों पर झूमे श्रद्धालु : अजय ‘राधे राधे’

    श्रीगंगानगर, 26 मार्च 2024: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह में श्री श्याम फाग उत्सव के तहत श्री दुर्गा मन्दिर मार्केट में श्याम बाबा के विशाल जागरण ‘कीर्तन की रात’ का आयोजन किया गया। सेवादार अजय ‘राधे-राधे’ ने बताया कि सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। कीर्तन में वृंदावन की सखियों द्वारा लठमार होली, फूलों की होली, इत्र होली तथा महारास का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद प्राप्त किया। 

    इस मौके पर मुंबई से आए श्याम बाबा के दरबार ने सबका मन मोह लिया। छप्पन भोग, सावनी प्रसाद रंग, गुलाल की होली, भजनों की अमृत वर्षा तथा लौकिक श्रृंगार सबके आकर्षण का केन्द्र रहा। इस कीर्तन में श्रद्धालु अपने घर से ठाकुर जी (लड्डू गोपाल) का सुंदर श्रृंगार करके लाए थे, जिनमें से 3 सबसे ज्यादा श्रृंगारित स्वरूपों को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के भेंट किए गए।

    सेवादार अजय ‘राधे-राधे’ ने बताया कि भजन गायकों ने भजनों द्वारा खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया गया। ‘हारे का सहारा, श्याम बाबा हमारा...’ आदि भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे तथा श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर फूलों व गुलाल से होली खेली गई।

    श्री श्याम फाग उत्सव के सफल आयोजन में सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मन्दिर, सुदामा नगर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला, श्री दुर्गा मंदिर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, श्रीगंगानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, आदर्श नगर पार्क विकास समिति, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट, सामाजिक एकता मंच, श्री दुर्गा मंदिर, लाडली संकीर्तन मण्डल, श्री रामलीला सेवा समिति, श्री सनातन धर्म हनुमान राम नाटक समिति, 

    निस्वार्थ रसोई घर, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, मरुधर घुमर कला मंच, महाकाल सेना, कर्तव्य हमारा प्रयास जन सेवा, श्री श्याम परिवार मण्डल, श्री श्याम बृज मण्डल, युवा अग्र समिति, संयुक्त व्यापार मण्डल, सिंधी युवा संगठन सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्त तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं