• Breaking News

    Rajasthan News : श्रीगंगानगर, भारतीय किसान संघ ने किसानों से किए गए वायदे पूरे करने की मांग की

     भारतीय किसान संघ ने किसानों से किए गए वायदे पूरे करने की मांग की

    श्रीगंगानगर, 26 मार्च 2024: भारतीय किसान संघ, श्रीगंगानगर ने शुक्रवार को जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन अलग-अलग ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार से राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसानों से किए गए वायदे अनुसार गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करने, किसान निधि बढ़ाकर 12000 रुपये करने, डीजल-पेट्रोल की दरें नाममात्र की बजाय पर्याप्त कम करने, सरसों खरीद समर्थन पर खरीद शुरू कर प्रति किसान खरीद मात्र 50 क्विंटल तक बढ़ाने, 


    नहर प्रोजेक्टों का विस्तार व पानी समस्या हल करने की मांग की है।
    जिलाध्यक्ष इंजी. बलदेव सिंह ने बताया कि दूसरे ज्ञापन में गंग कैनाल, भाखड़ा, राजस्थान की पानी समस्याओं, फिरोजपुर फीडर निर्माण बीकानेर पूर्ण सुधार करने, पानी के उतार-चढ़ाव को दूर करने, सभी नहरों को जरूरत अनुसार पूरा पानी देने, इंदिरा कैनाल 0-15 का निर्माण करवाने, सभी नहरों में जहरीला पानी बंद करने, फसलों के नुकसान का पूरा मुआवजा देने, नहरी पानी वितरण व्यवस्था सही करने, बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई है। इसी प्रकार तीसरे ज्ञापन में किसानों की गिरदावरी ऑनलाइन लेने व इसमें आ रही 
    सभी समस्याओं को दूर करने, पटवारी द्वारा गिरदावरी करते समय किसानों को उसकी प्रमाणित प्रति देने, मिलावटी दूध, मावा, पनीर आदि पर अंकुश लगाने, किन्नू व गाजर की फसलों का पूरा रेट दिलवाने के लिए अलग मण्डी बनाने व इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधा देने की मांग की गई है, ताकि किसानों को राहत मिल सके। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं