RAJASTHAN NEWS : मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्रेक्षाध्यान संकल्प कार्यक्रम
मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्रेक्षाध्यान संकल्प कार्यक्रम
श्रीगंगानगर 21 मार्च। जवाहरनगर में तहसील ऑफिस के पास स्थित मीनाक्षी सेतिया अरोडवंश गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षाध्यान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन विश्व भारती इंस्टीट्यूट, लाडनूं के अंतर्गत योगा में स्नाकोत्तर (एमए) और सर्टिफिकेट कोर्सेज योगा एंड प्रेक्षाध्यान(मेडिटेशन)के डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए पूरे जिले में यह एकमात्र कॉलेज है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनल कोचर ने कार्यक्रम में छात्राओं को स्वस्थ तन-मन का भाव पाने, व्यर्थ के तनावों को मिटाने और जीवन को नई ऊंचाइयां दिलाने की ओर बढ़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि आने वाला समय योगा और प्रेक्षाध्यान का ही समय है। इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बहुत बढ़ने वाले हैं।
युवाओं को योगा और प्रेक्षाध्यान के सर्टिफिकेट तथा डिग्री कोर्स करने चाहिएं।महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार विजय सेतिया ने छात्राओं को परीक्षा का तनाव खत्म करने के लिए योगा और प्रेक्षाध्यान की महत्वता बताई। योगाचार्य राजेंद्र अंचलिया ने प्रेक्षाध्यान के मायने और इसकी मुद्राएं बताईं। प्राचार्य डॉ. मीनल कोचर सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों ने छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।मंच संचालन एनएसएस प्रभारी दीपक प्रजापत ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें