• Breaking News

    rajasthan news : श्रीगंगानगर, राजकीय महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया

    राजकीय महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया , रंगोत्सव होली कार्यक्रम का हुआ आयोजन एवं पौधारोपण किया गया



    श्रीगंगानगर, 23 मार्च 2024: राजकीय महाविद्यालय, हिन्दुमलकोट में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद सुखदेव एवं शहीद राजगुरु को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक आचार्य डॉ. सुमन हुड्डा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के महान क्रांतिकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने चाचा अजीत सिंह से प्रेरणा लेकर भगत सिंह बचपन से ही देश को आजाद करवाने की भावना के साथ बड़े हुए थे। 

    शहीदों का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।
    तत्पश्चात् होली पर्व की पूर्व संध्या पर रंगोत्सव होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य पंकज कासनिया ने होली के महत्व तथा मनाए जाने के कारण बताते हुए होलिका से संबंधित कथा एवं लोक देवता इलोजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोक जीवन में मान्यताएं पूरी करने वाले इलोजी को छेड़छाड़ का देवता कहा जाता है तथा शादी की मन्नत पूरी होने पर दूल्हा-दुल्हन इलो-इली का नृत्य करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत में देश की संस्कृति एवं इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, हिन्दुमलकोट स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं