• Breaking News

    Rajasthan News : श्रीगंगानगर , सुर और सरगम के साथ रफी जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ संगीतमय आयोजन, कलाकारों ने दी गीतों की प्रस्तुति : संदीप अनेजा,

     


    झलकियां

    सुर और सरगम के साथ किया रफी को याद,
    रफी जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ संगीतमय आयोजन, कलाकारों ने दी गीतों की प्रस्तुति : संदीप अनेजा,
    विधायक जयदीप बिहाणी ने ‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा...’ गीत गाकर अदभुत समां बांधा    ,
    जय रफी साहब’ संगीत संध्या में उमड़े संगीतप्रेमी,

    श्रीगंगानगर: मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या का आयोजन किया गया। श्रीगंगानगर शहर की पहली मोबाइल शॉप नितिन इलेक्ट्रॉनिक्स की सिल्वर जुबली (25 साल) के उपलक्ष्य में शहर के द रफियंस ग्रुप तथा राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स व पुजारा टेलीकॉम के सौजन्य से 59-बी ब्लॉक, श्रीगंगानगर पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी, 

    पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, समाजसेवी कैलाश भसीन, अमरचंद बोरड़, सभापति गगनदीप कौर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन ज्योति कांडा, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, विकास गौड़, पार्षद अशोक मुंजराल, कमल चराया, प्रियंक भाटी, शन्टी नारंग, प्राइवेट बस ऑपरेटर अध्यक्ष सोनू अनेजा, लॉयन नरेश बड़ोपलिया, लॉयन दीपक वाट्स, लॉयन आशीष अरोड़ा, लॉयन परविंद्र लूना, लॉयन प्रेम चुघ, लॉयन विनोद सेठी, लॉयन शैलेन्द्र साहू, 

    लॉयन सुशील बांठिया, लॉयन उम्मेद सिंह, लॉयन सरिता अरोड़ा, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, एडवोकेट भावना स्वामी, एडवोकेट राजकुमारी जैन, एडवोकेट अंकित घोड़ेला, समाजसेवी सुशील बोरड़, राजकुमार जैन बोरड़, ललित डोडा, लॉयन जगीर फरमा, लॉयन विजय भोला, एडवोकेट श्रीमती मंजू पांडे, डॉ. कुसुम जैन, श्रीमती मंजू डोडा, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक शर्मा, श्रीमती प्रवीण बुद्धिराजा, रवि चुघ, लविश चुघ, पूर्व पार्षद अशोक मेठिया, ट्रांसपोर्टर अशोक कोठारी, ओम आहूजा, पूर्व सभापति महेश पेड़ीवाल, तपोवन ब्लड सेंटर अध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा, संगीत व कला प्रेमी गोगी शर्मा, भारत भूषण कटारिया, सीए नीरज चावला, सीए विश्रान्त कोठारी, 

    सुमेश शर्मा, झांकी वाले भजन मंडल से शंकर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र सिंगल ‘पुजारी’, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, कृष्ण मील, सुरेन्द्र गर्ग ‘काका’, राधेश्याम बंसल, निश्चय जनवेजा, मनीष गोयल, रमेश अग्रवाल, राज सिंह जुनेजा, राजेंद्र आहूजा, सोहन छाबड़ा, रंजन जसूजा, नरेश नारंग, रमेश बलाना, अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर से अजय स्वामी, अभय स्वामी, अशोक चराया, संगीतकार मनोज आर्य, योगेंद्र शर्मा, दुर्गा मंदिर अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, सचिव राजेश वाट्स, मनीष असीजा, गुरप्रीत सिंह, राहुल कोचर, संजय सेठी, शक्ति चुघ, राजेश कथूरिया, मुकेश सोनी, हरीश चराया सहित बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    कार्यक्रम आयोजक संदीप अनेजा व बॉबी अनेजा ने बताया कि गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रफी को गीतों के जरिए याद किया गया। रफी का जन्म वर्ष 1924 में हुआ था। जन्म के सौ वर्ष पूरे होने आयोजित इस कार्यक्रम में द रफीयन्स ग्रुप के कपिल कालड़ा, वासुदेव, सिकंदर, आलोक शर्मा, राहुल, प्रीत सिंह आदि ने मोहम्मद रफी के ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं’, ‘एन इवनिंग इन पेरिस’, ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ आदि गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों ने गीतों के साथ तालियां बजाकर साथ दिया। 

    गायक कलाकारों द्वारा की-बोर्ड पर धुन बजाकर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया। वहीं, विधायक जयदीप बिहाणी ने भी संदीप अनेजा के साथ ‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा...’ गीत गाकर अद्भुत समां बांधा तथा भरपूर तालियां बटोरी। कार्यक्रम की शुरुआत में गायक जितेन्द्र ने माँ की महिमा का गीत द्वारा गुणगान किया, जिस पर सभी भाव-विभोर हो गए।

    वक्ताओं ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से महान कलाकारों को याद करने का अवसर मिलता है और नई पीढ़ी भी उनके बारे में जानती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के संगीत प्रेमियों की भागीदारी रही। अतिथियों तथा गायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष तथा नितिन इलेक्ट्रॉनिक्स की सिल्वर जुबली (25 साल) के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। इसके साथ-साथ डॉ. दीपिका मोंगा का जन्मदिन  भी केक काटकर मनाया गया।


    इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में द रफियंस ग्रुप तथा राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स व पुजारा टेलीकॉम के समस्त सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा तथा कार्यक्रम को लेकर मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के प्रशंसकों सहित संगीत प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सचिन अनेजा व नितिन अनेजा ने सबका आभार व्यक्त किया।        
         




     

    कोई टिप्पणी नहीं