RAJASTHAN : श्रीगंगानगर : उम्मीदवार की घोषणा से पहले ही भाजपा की चुनावी तैयारियां पूर्ण
श्रीगंगानगर : उम्मीदवार की घोषणा से पहले ही भाजपा की चुनावी तैयारियां पूर्ण
श्रीगंगानगर 23 मार्च। भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम है। यह उसकी असली ताकत तो है ही, साथ ही काम करने का तरीका भी शानदार है। भाजपा में उम्मीदवार नहीं बल्कि संगठन चुनाव लड़ता है। लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक श्रीगंगानगर सीट से भाजपा का उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ परंतु संगठन ने अपनी स्तर पर सारी तैयारी कर ली हैं। चुनाव प्रबंधन समिति, संसदीय स्तर और प्रत्येक विधानसभा स्तर पर गठित करके कार्य विभाजन किया गया है चुनाव संबंधी अन्य सभी तैयारियां भी मुकम्मल हो गई हैं। संसदीय चुनाव कार्यालय के साथ-साथ सभी विधानसभा स्तरों पर भी चुनाव कार्यालयों के स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
उम्मीदवार घोषित होते ही सभी कार्यालय सुचारू रूप से चालू हो जाएंगे। उम्मीदवार को होमवर्क और ग्रास रूट के कार्य की तैयारी पूर्ण की हुई मिलेगी। इसी कड़ी में संगठन अपने स्तर पर सभी विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकें कर रहा है।श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पदमपुर में जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया द्वारा आयोजित की गई। इसमें चुनाव प्रबंधन से संबंधित अलग-अलग कार्य और दायित्व सौंप गए। बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को कार्य बांटे गए।पन्ना प्रमुख को 60 वोटरों की जिम्मेवारी दी जाती है।
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी और वरिष्ठ भाजपा नेता महेश पेड़ीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र संयोजक महेंद्रप्रताप मंडा,जसकरण सरां, मनोहर पंवार, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, रवींद्र रस्सेवट, प्रेम झटवाल, दीनानाथ बलाना, निर्मल मांगट, अमृतपाल लाली, जोगिंदर हांडा और सुनील हांडा आदि काफी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें