• Breaking News

    Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव , चंद्रशेखर आजाद आज दाखिल करेंगे नामांकन, अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच नगीना में दिलचस्प मुकाबला

    चन्द्रशेखर आजाद नामांकन: एएसपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. इसकी घोषणा उन्होंने एक दिन पहले ही की है.



    उत्तरप्रदेश की नगीना सीट सुर्खियों में बनी हुी है. आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज 21 मार्च गुरुवार को इस सीट से नामांकन भरेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां की जा रही है.  उन्होंने कहा कि आज संसद में गरीब की आवाज वाला कोई नहीं है, मैं लोगों की आवाज बनूंगा



    अपने नामांकन को लेकर चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उम्मीद है कि वह समय पर नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी कि लव लश्कर के साथ जाना है या सादगी के साथ, मैं नगीना का चुनाव हारने के लिए नहीं लड़ रहा हूं, अगर चुनाव की तैयारी नहीं है तो हार तय है. चौधरी अजित सिंह, जयंत चौधरी और डिंपल यादव भी चुनाव हार गये इस दौरान अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए चन्द्रशेखर ने कहा, 'मुझे चार गोलियां लगीं लेकिन किसी ने लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद में सवाल नहीं पूछा. इन गरीबों की आवाज कौन उठाएगा, लूट खसोट की राजनीति हो रही है, मेरे मीडिया प्रभारी सलीम सिद्दीकी की जान इसलिए गई क्योंकि इलाज के लिए बड़ा हॉस्पिटल नहीं था.  



    अखिलेश यादव पर साधा निशाना
    इस दौरान आजाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा, नगीना की जनता को जनता ने धोखा दिया है, इसलिए यहां बदलाव होगा, डेढ़ साल पहले ही अखिलेश यादव ने कहा था कि नगीना से चुनाव लड़ना ठीक है चुनाव, चन्द्रशेखर सांसद से जाकर पूछना चाहते हैं. कि आजादी के बाद भी लोगों को न घर मिला, न खाना और न ही रोजगार... इसका जिम्मेदार कौन है



    मुझे आजम खान की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि मैं कठिन समय में चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने औवेसी से गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर सवाल किया कि क्या वह इस देश के नहीं हैं, क्या उनके हाथों में कांटे हैं और क्या इस देश में किसी से हाथ मिलाना या बात करना गुनाह है. जो भी किसी के हक की बात करेगा, मैं उससे हाथ मिला लूंगा।' नगीना में हर दूसरा और तीसरा व्यक्ति केतली विक्रेता है। वह हाथ में केतली लेकर चंदा मांग रहे हैं






    अगले 10 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है-चंद्रशेखर

    चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, मोदी योगी से मेरी घेराबंदी करवाओ, वो नगीना भी आएं.. खतौली में भी घेराबंदी की थी, ये वो लोग हैं जो अच्छी-अच्छी व्यवस्था बदल सकते हैं. अभी रुकिए, अगले 10 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है. चन्द्रशेखर के बिना आगे बढ़ना चाहते हैं जयंत चौधरी और अखिलेश, सब अपनी पार्टी की लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं देश की लड़ाई लड़ रहा हूं.



    उन्होंने कहा, मौसम ही नहीं योगी के बैल भी हमारी फसलों को प्रभावित कर रहे हैं, बीजेपी किसानों का मजाक उड़ा रही है, इतने सारे उम्मीदवार नगीना आएंगे, मैं हर बूथ पर दो बार जाऊंगा, उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में कहा. कि हालात ख़राब हैं वरना कोई अपने सिटिंग एमपी को कहीं भेज देता. जैसे बेटा अपनी माँ की सेवा करता है, वैसे ही मैं नगीना की सेवा करूँगा।


    कोई टिप्पणी नहीं