• Breaking News

    Uttarakhand Roadways Holi Allowance : अच्छी खबर: उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को होली पर मिलेगा अतिरिक्त पैसा!

    Uttarakhand Roadways Holi Allowance: होली पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि, होली के दिन ड्यूटी करने वाले चालक परिचालक को अतिरिक्त राशि भी देगा रोडवेज प्रबंधन



    उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। जी हां...रोडवेज प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लिए होली प्रोत्साहन योजना शुरू की है. रोडवेज प्रबंधन की इस योजना का लाभ न सिर्फ होली के त्योहार समेत 11 दिन काम करने वाले चालक-परिचालकों को मिलेगा, बल्कि वर्कशॉप के तकनीकी स्टाफ, परिचालन कार्य में लगे डीजल क्लर्क, टाइमकीपर, बैग इनआउट क्लर्क को भी मिलेगा। , चेकिंग क्लर्क, कैशियर, स्टोरकीपर, काउंटर बुकिंग क्लर्क को भी फायदा होगा।


    बता दें कि कार्यालय कर्मचारियों के लिए जहां होली पर्व पर लगातार दस दिनों तक कार्य करने पर नियमित कर्मचारियों को जहां 1000 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे वहीं बाह्य स्रोत कर्मचारियों को 650 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक परिचालकों को 22 मार्च से अगले 11 दिन तक ड्यूटी करने पर 1500 रुपये जबकि 10 दिन ड्यूटी करने पर 1250 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दी जाएगी। इतना ही नहीं होली के दिन ड्यूटी करने वाले चालक, परिचालकों को उस दिन का 300 रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं