• Breaking News

    राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में ‘हर बूथ 370 मिशन’ पर हुई विस्तृत चर्चा

    लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिया ‘बूथ जीता चुनाव जीता, अपना बूथ सबसे मजबूत’ का मंत्र



    श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, श्रीगंगानगर की आवश्यक बैठक मेघवाल धर्मशाला में जिलाध्यक्ष शिव भगवान जोगपाल की अध्यक्षता  में आयोजित की गई। जिला महामंत्री जितेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बैठक के मुख्य वक्ता अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल थे तथा एससी मोर्चा प्रभारी मोटन दास एवं सह प्रभारी कन्हैयालाल लखन विशेष रूप से मौजूद रहे।  
    बैठक में एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने ‘हर बूथ 370 मिशन’ पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का टारगेट दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हर बूथ को मजबूत करेगा। हमारी पार्टी का मंत्र है बूथ जीता चुनाव जीता, अपना बूथ सबसे मजबूत। इन्हीं मंत्रों को ध्यान में रखते हुए लगातार बूथ स्तर पर भी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मण्डल व जिला स्तर पर भी बैठकों का सिलसिला निरन्तर जारी है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 में श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए रणनीति बनाई गई तथा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मोटन दास ने कहा कि  पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मोदी का परिवार है तथा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के लक्ष्य को हासिल करने में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी।
    जिलाध्यक्ष शिव भगवान जोगपाल ने कहा कि एससी मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में दिन-रात एक करके सक्रिय प्रचार किया जा रहा है, जिसके प्रियंका बेलान की एकतरफा जीत सुनिश्चित है।

    इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, जिलाध्यक्ष शिवभगवान जोगपाल, प्रभारी मोटन दास तथा सह प्रभारी कन्हैयालाल लखन, जिला महामंत्री जितेन्द्र चौहान, जिला मंत्री श्रवण कुमार, मण्डल अध्यक्ष अमित पंवार व मनोज नायक, मण्डल महामंत्री राजेश रेगर, मेघवाल समाज प्रधान किशोरी लाल, सचिव वकील कुमार, डॉ. मदन मेव, मनोहर पवार एडवोकेट, चेत राम, रमेश, खैरातीलाल, रामदेव मेघवाल, सुनील गांधी, संजय बेदी, लखवीर सिंह लखा, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, पूर्व पार्षद रमेश डागला, अरविंद जाटव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं