बाड़मेर में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, RLP ने दिया बीजेपी को समर्थन, कांग्रेस को बड़ा झटका
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारत गठबंधन में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारत गठबंधन में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को समर्थन दिया है. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में कल वोट करने का ऐलान किया गया है.-
आरएलपी के जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी ने कहा कि 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है, लेकिन बाड़मेर जिले में कांग्रेस नेता गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. वे आरएलपी को खत्म करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार में हनुमान बेनीवाल की सभा भी नहीं कराई. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है. आज आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी का समर्थन किया.
इतना ही नहीं आरएलपी ने 2019 में हनुमान बेनीवाल और कैलाश चौधरी पर बायतु में हुए हमले को भी जिक्र करते हुए कहा कि ‘इन्हीं कांग्रेस के नेताओं ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर हमला करवाया था और अभी भी कांग्रेस के नेता बाड़मेर में आरएलपी को खत्म करने में लगे हुए हैं, इसलिए आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के साथ मजबूती से खड़ा रहने का निर्णय लिया है.’
वहीं केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने आरएलपी का आभार जताते हुए कहा कि जिलेभर के सभी विधानसभाओं के आरएलपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर पीएम मोदी को मजबूत करने के लिए भाजपा को समर्थन दिया है और इसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती मिलेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें