• Breaking News

    ईरान ने 300 मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल पर हमला किया: इजरायली एयरफोर्स बेस क्षतिग्रस्त, हमले के दौरान भगदड़ से 12 इजरायली घायल


    शनिवार दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) ईरान की सेना ने करीब 300 ड्रोन और मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी इजरायली सेना ने दी. अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए. वहीं, इजरायल के आयरन डोम ने ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों को रोक दिया.


    टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान हुआ है। हमले से मची भगदड़ में 12 लोग घायल हो गए. इजरायली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला किया है। सीरिया और जॉर्डन में भी कुछ ड्रोन गिराए गए हैं.



    दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।




    हमले के 7 घंटे बाद इजराइल ने एयरस्पेस खोला

    ईरान के हमलों के करीब 7 घंटे बाद इजराइल ने भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे अपना एयरस्पेस दोबारा खोल दिया है। इजराइल की एयरफोर्स अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी।


    टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरान के हमले की वजह से तेल अवीव में फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ने की आशंका है। सभी यात्रियों को घर से निकलने से पहले ट्रैवल टाइम चेक करने की सलाह दी गई है।

    इजराइल बोला- 99% ड्रोन-मिसाइलें मार गिराईं, ईरान फेल हो गया


    इजराइली सेना IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "हमने ईरान के 99% ड्रोन-मिसाइलों को रोक दिया। ईरान ने नेगेव डेजेर्ट में नेवातिम एयरफोर्स बेस को टारगेट किया। हमले में इस कुछ नुकसान पहुंचा है। ईरान ने सोचा था कि वह इजराइली बेस को तबाह कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईरान फेल हो गया।"



    इजराइल में हमले के वक्त भगदड़ मची, 12 लोग घायल

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजराइली अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ईरान के हमले के बाद 12 लोगों को सोरोका मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया। इनमें एक 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल थी।

    इसके अलावा भगदड़ की वजह से करीब 8 लोगों को हल्की चोट आई थी। वहीं 3 लोगों को हमले के बाद एंक्जाइटी की वजह से अस्पताल पहुंचाया गया।



    ईरान बोला- इजराइल ने जवाबी हमला किया तो बड़ा अटैक करेंगे

    UN में मौजूद ईरान के एम्बेसडर आमिर सईद ने कहा, "ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। हमने ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इजराइल पर अटैक किया। अब अगर इजराइल ने जवाबी हमला किया तो हम इसका और मजबूत से जवाब देंगे।"





    नेतन्याहू बोले- हमने ईरानी हमलों को रोका, साथ मिलकर जीतेंगे

    इजराइल पर ईरान के हमले के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इजराइली PM ने लिखा, "हमने ईरानी ड्रोन्स-मिसाइलों को रोक दिया। हमलों को ब्लॉक कर दिया। हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।



    चीन बोला- दोनों पक्ष शांति से काम लें, गाजा में सीजफायर हो

    ईरान के हमले पर चीन का भी बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने तनाव बढ़ने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, "गाजा में जंग आगे बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए तुरंत सीजफायर की जरूरतहै। दोनों पक्षों को शांति से काम लेना चाहिए जिससे टकराव को रोका जा सके।



    अमेरिका ने 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्ट कीं

    इजराइल पर हमले के वक्त अमेरिका ने ईरान के 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वॉरशिप ने मे भूमध्य सागर (मेडिटेरनियन सी) के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया।

    इसके अलावा अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखे। CNN के मुताबिक, भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के 2 वॉरशिप तैनात हैं।


    काउंटर अटैक में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका

    CNN के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।


    G7 देशों के साथ बैठक करेंगे बाइडेन

    न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन आज G7 लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। इसमें ईरान के हमलों के खिलाफ डिप्लोमैटिक प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी।



    बाइडेन बोले- अमेरिका को बड़े टकराव की तरफ खींच रहे नेतन्याहू

    टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चिंता जताई है कि इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिका को बड़े संघर्ष में खींच रहे हैं। NBC न्यूज से बात करते हुए अमेरिका के तीन सीनियर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इजराइल जल्दबाजी में कार्रवाई कर सकता है।


    अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल ने गाजा में जिस तरह एक्शन लिया उसे देखते हुए व्हाइट हाउस इजराइल के अगले कदम को लेकर चिंतित है।





    ईरान ने भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया था, इस पर 17 भारतीय मौजूद

    ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) को ओमान की खाड़ी में मौजूद स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जहाज भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 नागरिक सवार थे।


    कब्जे में लिए गए जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा था। ये जहाज लंदन बेस्ड जोडिएक मैरिटाइम कंपनी का है। इस कंपनी में इजराइली अरबपति इयाल ओफेर की भी हिस्सेदारी है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था की जहाज का क्रू फिलीपींस का है।


    सूत्रों ने बताया था कि भारत इस घटना को लेकर डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए ईरान के संपर्क में हैं। सिक्योरिटी सिचुएशन को देखते हुए भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।



    तुर्किये बोला- ईरान के खिलाफ अपना एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं होने देंगे

    तनाव के बीच नाटो मेंबर तुर्किये ने कहा है कि वो ईरान के खिलाफ अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं होने देगा।



    भारत बोला- तनाव खत्म कर शांति से निकालें मसले का हल

    इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा, "ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता विवाद क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। हम तुरंत तनाव खत्म करने और हिंसा को रोकने की अपील करते हैं। दोनों देशों को कूटनीति से विवाद सुलझाना चाहिए।"

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दोनों देशों में मौजूद हमारी एंबेसी वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क में हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।


    इराक-यमन से भी दागी गईं मिसाइलें-ड्रोन

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजराइल के 2 अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईरान ने 185 ड्रोन्स और 36 क्रूज मिसाइलों से हमला किया। इनमें से ज्यादातर को ईरान से ही लॉन्च किया गया था। जबकि कुछ इराक और यमन से फायर हुए थे। इसके अलावा ईरान ने जमीन से जमीन पर हमला करने वाली 110 मिसाइलें भी दागीं।

    ईरान का हमले होते ही इजराइल में अफरा-तफरी मच गई थी। लोग बॉम्ब शेल्टरों की तरफ भागते नजर आए थे।


    कोई टिप्पणी नहीं