Rajasthan News : झालावाड़ , बीजेपी प्रत्याशी सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन किया दाखिल
Rajasthan News : झालावाड़ , बारां लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सांसद दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी छगन माहुर और क्षेत्रीय विधायक गण भी साथ उपस्थित रहे। नामांकन से पूर्व दुष्यंत सिंह ने शहर की राडी के बालाजी तथा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की और चुनावी हुंकार का घोषणा किया।
नामांकन से पहले सांसद दुष्यंत सिंह ने की पूजा-अर्चना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निवर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह को लगातार पांचवीं बार विश्वास जताते हुए मैदान में उतारा है। इसके अनुसार मंगलवार को दुष्यंत सिंह ने अल सुबह झालावाड़ के राड़ी के बालाजी तथा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। देव दर्शन के बाद सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ मिनी सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ के समक्ष पर्चा भरकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बीजेपी लोकसभा प्रभारी छगन माहुर तथा प्रस्तावक हर्षवर्धन शर्मा तथा मानसिंह चौहान भी साथ उपस्थित रहे।
नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री- दुष्यंत सिंह
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह ने बोला कि केंद्र की बीजेपी गवर्नमेंट ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ऊंचे पायदान पर पहुंचाया है। राष्ट्र का सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है। माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। राष्ट्र की जनता यह जान चुकी है। ऐसे में इस बार एनडीए 400 सीटों से अधिक लाकर भारी बहुमत के साथ केंद्र में फिर से गवर्नमेंट बनाने जा रहा है। आनें वाले 4 जून को नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम का पद संभाल कर राष्ट्र के विकास को गति देंगे। राजस्थान में डबल इंजन की गवर्नमेंट से झालावाड़ जिले सहित पूरे प्रदेश का विकास को पर लगेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें