• Breaking News

    भारत विकास परिषद मुख्य शाखा तथा जय भारत पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली -

    छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग करने का दिया संदेश



    श्रीगंगानगर, 16 अप्रैल 2024: भारत विकास परिषद मुख्य शाखा श्रीगंगानगर तथा जय भारत पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जय भारत पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सेतिया फार्म में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर तथा घर-घर जाकर मतदाताओं का मिश्री से मुँह मीठा करवाकर 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने का आह्वान किया।

    इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने ‘सबका यह अरमान है, करना सबको मतदान है’, ‘सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से’, ‘भारत भाग्य विधाता हूँ, अब तो मैं मतदाता हूँ’, ‘हमको ये समझाना है, सबको वोट दिलवाना है’ आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों के मधुर अनुनय-विनय को मतदाताओं ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सारे काम छोडक़र सबसे पहले मतदान करने का विश्वास दिलाया। 

    इस अवसर पर बूथ सुपरवाईजर जगजीत सिंह, बीएलओ शेराराम, सतपाल सिंह, सुमित कुमार मक्कड़, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा श्रीगंगानगर पदाधिकारी व सदस्य, विद्यालय स्टाफ वीना अरोड़ा, रेणुका गुप्ता, ज्योति शर्मा, आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। 

    कोई टिप्पणी नहीं