• Breaking News

    श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में कुलदीप इंदौरा का जनसम्पर्क अभियान जोरों पर


    श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा जनसम्पर्क अभियान जोरों पर है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान के साथ रही है। किसानों की सुविधाओं के लिए काम किये हैं। सत्ता में रहते श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण हेतु 462 करोड़ रुपये स्वीकृत किये। हनुमानगढ़ में कृषि महाविद्यालय की सौगात दी गई। किसानों को जो भी समस्या आई, निराकरण के लिए कांग्रेस के लोग हमेशा आगे रहे। मोदी सरकार ने किसानों पर हमेशा कुठाराघात किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन में कांग्रेस ने हमेशा साथ दिया।

    श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दोनों जिले कृषि बाहुल्य है, यहां के किसानों के लिए हमेशा काम किया है और करते रहेंगे।
    इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट का सही हकदार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा है। जो इंसान हार के बाद भी जनता से दूर नहीं हुआ, बल्कि हर बार दोगुने जोश के साथ उनके हर सुख-दुख में सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। मजदूर, किसान, व्यापारी सबके काम करवा सकता है। बिना किसी पद के अनूपगढ़ को जिला बनवा सकता है। हालांकि जिला बनवाने के लिए 12 सालों से धरना लगा हुआ था तथा राज्य एवं केंद्र में भाजपा की सरकार थी, तब भी भाजपा वाले जिला नहीं बनवा सके, पर कुलदीप इंदौरा ने बनवाया है।

    युवा नेता कृष्ण भांभू ने कहा कि मतदाताओं से कहा कि जरा सोचो अगर हम उनके सिर पर जीत का सेहरा बांध कर सांसद भेजते हैं तो सोचो वो इंसान क्या नहीं कर सकता? इसलिए अपनी ताकत और अपने वोट को व्यर्थ न करते हुए क्षेत्रहित में कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस) को वोट करें, जीत जितनी बड़ी होगी, उतना ही बड़ा इनका कद होगा और उतनी ही दमदार इनकी और हमारी आवाज होगी तथा उतनी ही जल्दी हमारी बात सुनी जायेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्री गंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा को आदर्श बनाया जाएगा। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं