• Breaking News

    'मैं वोट जरूर डालूंगा', लाखों लोगों के घर पहुंचने वाली चिट्ठियों पर लिखा होगा; क्या आपको ऐसा कोई पत्र मिला


    मतदाताओं के लिए डाकघर लोकसभा चुनाव अभियान लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डाक विभाग पर्व देश का गर्व नाम से अभियान चला रहा है। इसके तहत आपके घर पहुंचने वाले हर पत्र पर एक विशेष कैंसिलेशन स्टांप लगाया जा रहा है. पहले ही दिन करीब तीन लाख पत्रों पर यह मुहर लगाई गई है।






    आमजन में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर बिहार डाक परिमंडल ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के पहले दिन ही करीब तीन लाख लोगों पत्र पर मतदान को लेकर प्रेरित करने वाला स्टांप लगाकर पत्र बांटा गया।

    AD SPACE 

    बिहार डाक परिमंडल के प्रधान डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व मतदान को लेकर डाक विभाग ने पहल शुरू की है. इसमें लोगों तक पहुंचने वाले हर पत्र पर एक विशेष रद्दीकरण मोहर लगाई जा रही है. इसके अलावा डाक चौपाल लगाने की भी पहल की जायेगी. पहले ही दिन करीब तीन लाख पत्रों पर यह डाक टिकट लगाया गया है


    AD SPACE 

    पटना. चुनाव खत्म होने तक राज्य के हर डाकघर से लोगों तक पहुंचने वाले पत्रों पर 'चुनाव का जश्न, देश का गौरव', 'मैं वोट जरूर करूंगा' की विशेष रद्दीकरण मोहर लगी होगी.

    बिहार पोस्टल सर्किल ने आम जनता के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह फैसला लिया है. इस फैसले के पहले ही दिन करीब तीन लाख लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने वाले स्टांप वाले पत्र बांटे गए.


    कोई टिप्पणी नहीं