श्रीगंगानगर : सादुलशहर क्षेत्र के गावों में कुलदीप इंदौरा का जनसंपर्क क्षेत्र के विकास का दिलाया भरोसा
श्रीगंगानगर : महिलाओं ने आज इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा के समर्थन में
घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और इंदौरा के लिए वोट मांगे। महिलाओं ने सुबह अग्रसेन नगर, सिटी हॉस्पिटल
रोड़ एवं आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क किया और शाम को इंद्रा चौक और आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर
जनसंपर्क किया। आज अभियान में अनूपगढ़ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सीमा इंदौरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कमला बिश्नोई, सन्तोष गहलोत, सुनीता सिडाना, पूनम इंदौरा, भूपेंद्र टूरना सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल
थीं।
कांग्रेस अग्रिम संगठनों ने किया इंदौरा के पक्ष में जनसंपर्क
कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने आज श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी क्षेत्र में कोडियावाली पुलिया से केदार चौक तक
घर-घर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान में शामिल संगठनों के नेताओं ने लोगों को कांग्रेस की नीतियों, कार्यों
व कुलदीप इंदौरा की क्षेत्र के लिए उपलब्धियां बताते हुए वोट देने की अपील की।
आज जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, पार्षद दिलीप लावा, पार्षद हेमंत रासरानिया, गोपी
नागपाल, जगदीश घनघस, पूर्व पार्षद धर्मपाल झोरड़, राहुल स्वामी, हरीश लावा, डा. राधेश्याम, जेपी श्रीवास्तव,
पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह गिल, परमजीत, रजनीबाला, राजबाला, करण सहारण, भीमराज, रामदेव ढाका, मुरारी
सोनी आदि शामिल थे। इस दौरान समस्त इलाके में लोगों ने कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का
विश्वास दिलाया। कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में प्रत्येक वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा
उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी की एकतरफा जीत निश्चित है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें