• Breaking News

    जैन महाविद्यालय की छात्रा पूर्वा बांठिया को गोल्ड मेडल से किया जाएगा सम्मानित

     सर्वोत्तम परिणाम द्वारा छात्राओं ने टॉप टेन में बनाया स्थान



    श्रीगंगानगर, 22 अप्रैल 2024: बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा घोषित एमबीए परीक्षा में श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल कर गौरवान्वित किया है। निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि इस परीक्षा में छात्रा पूर्वा बांठिया ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

    इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रा पूर्वा बांठिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष भी इसी महाविद्यालय की छात्रा लविशा वर्मा ने गोल्ड मेडल सम्मान हासिल किया था। 

    इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय की घोषित टॉप टेन की सूची में गरिमा झंवर ने द्वितीय रैंक, जया शर्मा ने तृतीय रैंक, ईशा गर्ग ने पांचवी रैंक, मुस्कान गोयल ने सातवीं रैंक तथा दीपिका बंसल ने दसवीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता, महाविद्यालय व श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया है। 

    सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम तथा छात्रा पूर्वा बांठिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, उपाध्यक्ष शक्ति जैन, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, शामलाल जैन, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकजलता तथा विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ. निक्की शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए विभाग के व्याख्याताओं तथा समस्त छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ सफलता हासिल करके श्रीगंगानगर का नाम देश-विदेश में रोशन करने के लिए प्रेरित किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं