• Breaking News

    पश्चिमबंगाल लोकसभा चुनाव : कूचबिहार में बोले प्रधानमंत्री - संदेशखाली के दोषियों को सजा तो नरेंद्र मोदी ही दिलाएंगे, जेल में गुजारेंगे बाकी जिंदगी

     



    • पश्चिमबंगाल : कूचबिहार,चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सुनिश्चित करेंगे कि संदेशखाली के दोषियों को सजा मिले. उनका बाकी जीवन जेल में बीतेगा.


    • यह पूरे देश का चुनाव है. यह देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी है, कमजोर नहीं. आप मुझे बताइये, देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए  हमें एक मजबूत सरकार और काम करने वाली सरकार बनानी है.


    • आजादी के बाद पिछले 6-7 दशकों में देश में लोगों ने केंद्र में कांग्रेस मॉडल ही देखा। आज दुनिया कहती है कि पीएम मोदी मजबूत नेता हैं, बड़े फैसले लेने वाले नेता हैं. मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी भारत के लोगों के सेवक हैं। मोदी बड़े फैसले इसलिए लेते हैं क्योंकि उन्हें 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं. इसलिए पीएम मोदी की गारंटी है.


    आपका सपना मोदी का संकल्प है.

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को अधिकार दिया और गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ बड़े फैसले लिये, ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके. देश को आतंकवाद से मुक्ति मिले इसके लिए मोदी ने बड़े फैसले लिये. मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि 140 करोड़ भारतीयों को अवसर मिले. आज दुनिया के विकसित देशों में हमारे जैसा आधुनिक नेटवर्क नहीं है। मोदी ने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए बड़े फैसले लिए.


    कोई टिप्पणी नहीं