लड़की की खातिर दोस्त ने मारी गोली, मोबाइल बना वजह, पुलिस को भ्रमित करने के लिए बनाया खतरनाक गेम
बिहार समाचार : सीतामढी में प्यार का अंजाम बेहद खौफनाक हुआ. जहां एक प्रेमी की हत्या उसकी प्रेमिका ने प्रेमी के दोस्त के जरिए करवा दी. इसके बाद इस घटना को छुपाने के लिए कई कहानियां गढ़ी गईं, लेकिन पुलिस ने इस घटना पर पर्दा डाल दिया. मामले पर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि आशीष ने अपनी प्रेमिका का मोबाइल अपने पास रख लिया था.
तब उसकी गर्लफ्रेंड ने आशीष से मोबाइल दिलाने के लिए प्रिंस से मदद मांगी. इसके बाद प्रिंस ने अपने दोस्त आशीष को फोन कर मोबाइल वापस करने को कहा। इसके बाद आशीष ने उसकी बात मानते हुए प्रिंस को मोबाइल लेने के लिए कमरे में बुलाया. जहां पहुंचते ही आशीष ने प्रिंस को गोली मार दी. मामले को दबाने के लिए तरह-तरह के जाल बुनते रहे
यह घटना सीतामढी में एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका के बीच दूसरे की एंट्री के बाद हुई. अपनी गर्लफ्रेंड को अपने वश में रखने के लिए उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी. मरने वाला इंटरमीडिएट का छात्र प्रिंस था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जब दोस्त ने उससे अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल वापस मांगा तो मुख्य आरोपी आशीष ने उसे अपने कमरे में बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़े…सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी मिल चुकी है
इसके बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए प्रिंस को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से रेफर किये जाने के बाद मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. गोली मारने की घटना के बाद आरोपी आशीष ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए पुनौरा थाना क्षेत्र में लूट की नियत से बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही थी. लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो पूछताछ में घटना का खुलासा हो गया. पुलिस को घटना स्थल की भी सही जानकारी मिल गयी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें