• Breaking News

    ED ईडी -CBI सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा ने बेईमानी से धन जुटाया : डोटासरा

    इलेक्ट्रॉल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला
    इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में पीसीसी चीफ की जनसभा



    श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2024: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर के समीपस्थ मिर्जेवाला में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जनसभा की। गोविन्द सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए और भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए। 

    उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब बड़े-बड़े वादे किए थे। किसानों के कर्जे माफ करना, किसान की आमदनी दोगुनी करना, आर्थिक नीति सुदृढ़ करना, महंगाई कम करना, बेरोजगारों को रोजगार देना सहित कई वादे किए गए, लेकिन सच्चाई ये है कि आज बेरोजगारी बढ़ी है। महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। व्यापारियों को भी जीएसटी लगाकर परेशान किया गया। जीएसटी से गरीब वर्ग-किसानों को भी कोई फायदा नहीं। दस साल से सत्ता में रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉल बॉन्ड ने भाजपा की बेईमानी का सारा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है। 

    डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर बेईमानी से भारी पैसा जुटाया है। ऐसी-ऐसी कंपनियों से पैसा लिया गया, जिस कंपनी की उम्र 2 साल है। एक कंपनी तो ऐसी है, जो कमाती एक रुपया है और चंदा 93 रुपया देती है। चंदे की यह सूची लम्बी है, जिससे हजारों करोड़ रुपए लूटने का काम भाजपा ने किया है। यह पैसा कहीं न कहीं देश की आम जनता की जेब से ही निकला है। इस पैसे का पार्टी राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और दूसरों को भ्रष्टाचारी बताया जा रहा है। हजारों करोड़ रुपए का इलेक्ट्रॉल बांड से घोटाला हुआ है, लेकिन भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। सब बातें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

    ना 15 लाख खाते में आए...और ना ही आएंगे :- प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने लोगों से कहा कि आप लोग दस साल से केंद्र में मोदी की सरकार की नीतियां और व्यवहार देख रहे हैं। इससे पहले दस साल मनमोहन सिंह का काम और नीतियां तथा विकास भी देखा। इन दोनों के दस-दस साल के कार्यकाल की तुलना कीजिए। मोदी यह बात कहकर सत्ता में आए थे कि 15 लाख खाते में आएंगे...लेकिन आज तक नहीं आए। जब पांच साल का कार्यकाल मोदी सरकार का पूरा हुआ तो पुलवामा जैसे मामलों को लेकर फिर सत्ता लूटने का काम किया गया।

    अडाणी-अम्बानी और भाजपा वालों की नजर किसानों की जमीन पर थी, इसलिए कालू कानून लाए :- पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा ने नरेन्द्र मोदी को सन्देश देते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं...मोदी जी, चोरी और सीनाजोरी दोनों कोनी होवै.. लोग दो रोटी खाकर सौवे.. .सब समझै है। डोटासरा ने कहा कि किसान की जमीन पर भी सरकार की नजर रही। इसलिए कृषि के कालू कानून लाए गए। जमीन किसान की, लेकिन व्यापारी इसे लीज पर लेंगे। अगर कोई विवाद हुआ तो लीज वाले आपकी जमीन नहीं छोड़ेंगे और हैरानी देखिए, किसान कोर्ट नहीं जा सकेंगे...यही काला कानून था। 

    किसानों पर कानूनी प्रतिबंध थोपने की साजिश हुई। अनाज मंडी, जिसे किसानों-व्यापारियों, मजदूरों का दूसरा घर कहा जाता है, उस पर भी बंदिशें लाई गई। कानूनों के खिलाफ किसानों को सडक़ों पर उतरना पड़ा। किसान दिल्ली जाने लगे तो उन पर अत्याचार हुआ। उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया गया। अडाणी, अम्बानी को किसानों की जमीन दिखाई गई। फिर इस मामले में कमेटी बनी। कमेटी बने हुए आज 26 महीने हो चुके, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। क्योंकि कमेटी की रिपोर्ट किसानों के हक में नहीं, बल्कि अम्बानी-अडाणी के हक में बनाई गई है। नरेन्द्र मोदी हरिशचन्द्र होने का दिखावा कर रहे हैं।

    भाजपा के राज में किसानों को लाठियों से पीटा गया - कुलदीप इंदौरा : जनसभा के दौरान श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा भी किसानों की हितों को लेकर भाजपा सरकार पर आक्रामक नजर आए। इंदौरा ने कहा कि किसान अपने हक के लिए दिल्ली की सडक़ों पर दिन-रात बैठे रहे। भाजपा राज में किसानों को लाठियों से पीटा गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। 


    उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में माकपा-किसान नेताओं का साथ मिल रहा है। इन नेताओं से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। मैं साधारण हूं, साधारण ही रहूंगा...। मैं चाहे चुनाव नहीं जीता, फिर भी इलाके के लोगों की मांगों को लेकर सक्रिय रहा। क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री तक लेकर पहुंचा और सीधे बात करवाई। पुरानी समस्याएं हल करवाई।

    ‘कुन्नर ने मंत्रीजी का मोरिया बुला दिया था. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह कुन्नर की तारीफ की। डोटासरा ने कहा कि इस युवा और श्रीकरणपुर की जनता ने मौजूदा मंत्रीजी का मोरिया बुला दिया था। जनता माई बाप होती है। कार्यक्रम के दौरान श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह कुन्नर, पीसीसी उपाध्यक्ष जगदीश जांगिड़, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल, रामकुमार जांदू, चंद्रकला इंदौरा, पूर्व विधायक सोनादेवी, कॉ.श्योपतराम मेघवाल, पूर्व मंत्री जगतारसिंह कंग, महेन्द्र मील पीसीसी सदस्य, रणजीत सहारण, चंद्रकला बिश्नोई, हनुमान पूनिया, करण सहारण, विक्रम सहारण, ओम बिश्नोई, प्रवीणा मेघवाल, राजू जाट व जन प्रतिनिधियों सहित भारी तादाद में प्रत्येक वर्ग के लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
    संलग्न :- फोटो

    कोई टिप्पणी नहीं