• Breaking News

    IPL 2024: विल जैक्स का तूफानी शतक, आखिरी 12 गेंद पर ठोके 56 रन, आरसीबी ने गुजरात को घर में घुसकर हराया


    नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में रविवार को विल जैक्स नाम का तूफान आया, जिसमें मेजबान गुजरात टाइटंस टीम तिनके की तरह उड़ गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 41 गेंदों में शतक जड़ दिया. विल जैक्स के शतक की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने अपने आखिरी 83 रन सिर्फ 24 गेंदों पर बनाए. विल जैक्स के इस बेहतरीन शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया। जैक्स आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं.


    आईपीएल 2024 में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ. मेजबान गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए. गुजरात का ये स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने बेहद छोटा साबित हुआ. आरसीबी ने 16 ओवर में ही एक विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. विल जैक्स ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस छक्के के साथ आरसीबी ने मैच जीत लिया.


    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो रहे विल जैक्स और विराट कोहली. जीत की नींव विराट कोहली (नाबाद 70) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (24) ने रखी. इसके बाद विल जैक्स ने 41 गेंदों में शतक लगाकर गुजरात टाइटंस का काम तमाम कर दिया. इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए. विल जैक्स ने एक बार 29 गेंदों पर 44 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 12 गेंदों में 56 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को चौंका दिया.


    विल जैक्स आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ शतकीय पारी खेल चुके हैं. जोस बटलर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाए हैं. जॉनी बेयरस्टो, ट्रैविस हेड, सुनील नरेन और मार्कस स्टोइनिस ने भी शतक लगाए हैं। इस मैच में विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अपने 500 रन भी पूरे किए.


    कोई टिप्पणी नहीं