विद्यार्थियों ने ‘पृथ्वी बचाओ-जीवन पाओ’ का दिया संदेश
इस मौके पर आशुभाषण प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ‘पृथ्वी बचाओ-जीवन बचाओ’ के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसिपल अनामिका दाधीच ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है, उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। इसलिए 22 अप्रैल को पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें