• Breaking News

    सूरतगढ़। हाईवे पर स्थित संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में बालाजी की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी।



    मंदिर समिति के मंगल देरासरी ने बताया कि 22 अप्रैल को शाम 5 बजे ढाब स्थित श्री गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा व बालाजी मूर्ति की नगर परिक्रमा का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान 108 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी। साथ ही श्री राम दरबार व श्री हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। 

    शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलश यात्रा तहसील चौराहे पहुंचेगी। जहां सभी श्रद्धालुओं बसों से  को संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर तक लाया जाएगा। इसके अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह सवा 9 बजे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। इस दौरान विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।


    हनुमानजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय अनुष्ठान रायसिंहनगर के पं. सुनील शास्त्री विद्धान ब्राह्मणों के साथ करवा रहे हैं। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान महेंद्र सिंह शेखावत सहित जितेंद्र शर्मा, संदीप सैन, मनोज देरासरी, राजू वर्मा, नत्थूराम देरासरी आदि शामिल हो रहे हैं। 

    मंदिर पुजारी व प्रबंधक ओमप्रकाश देरासरी व महावीर प्रसाद देरासरी के नेतृत्व में कलश यात्रा के प्रभारी आरके गुम्बर, ओम जोशी, पुराराम व जयभगवान शर्मा, प्रचार व्यवस्था ओम जोशी, लंगर व्यवस्था महेंद्र सिंह शेखावत आदि संभाल रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं