• Breaking News

    जिले में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए हैल्पलाइन शुरू - संबंधित सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी दर्ज करवाई जा सकेगी शिकायत


    श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल । गर्मी के मौसम में एवं नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने हैल्पलाइन सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत कोई भी उपभोक्ता विभाग के वृत स्तरीय नियंत्रण कक्ष (0154-2445031) के साथ- साथ संबंधित सहायक अभियंता के वाटसएप नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि आमजन को सुचारू पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया हुआ है। 

    इसमें उपभोक्ता किसी भी समय शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0154-2445031 है। उपभोक्ता संबंधित उपखण्डों के सहायक अभियंताओं के मोबाइल नंबर पर भी पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। श्रीगंगानगर शहर में पेयजल संबंधी समस्या होने पर श्री बलविन्द्र सिंह सहायक अभियंता राजस्व खंड श्रीगंगानगर (मोबाइल नंबर 94603-00065), श्री अमरजीत सिंह, सहायक अभियंता, उपखण्ड श्रीगंगानगर शहर प्रथम 
    (मोबाइल नंबर 88548- 51725), श्री रूपेश, सहायक अभियंता, उपखण्ड श्रीगंगानगर शहर द्धितीय (मोबाइल नंबर 93523- 23293) पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। 

    इसी तरह अन्य उपखण्ड मुख्यालयों पर भी संबंधित सहायक अभियंता शिकायत निवारण के लिए तत्पर रहेंगे। श्रीगंगानगर ग्रामीण उपखण्ड से संबंधित शिकायत होने पर सहायक अभियंता श्री प्रशांत खैरवा (मोबाइल नंबर 96672-57492), श्रीकरणपुर उपखण्ड से शिकायत होने पर सहायक अभियंता श्री मोनिन्द्रजीत सिंह  (मोबाइल नंबर 94143- 25054), पदमपुर क्षेत्र से संबंधित शिकायत होने पर सहायक अभियंता श्री अमरजीत सिंह (मोबाइल नंबर 88548- 51725), सादुलशहर क्षेत्र से संबंधित शिकायत होने पर श्री राहुल (मोबाइल नंबर 8766625039) तथा सूरतगढ क्षेत्र से संबंधित शिकायत होने पर सहायक अभियंता श्री अजय सहारण  (मोबाइल नंबर 93191- 33316) पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं