जयपुर : 40 घंटे से पहाड़ियों में युवक की तलाश , NDRF की टीम भी पहुंची, एक भाई का शव मिला है, उसके सिर पर चोट के निशान हैं.
जयपुर : शास्त्रीनगर से नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने गए दो भाइयों के लापता होने के बाद लगातार पुलिस उनकी खोज कर रही है। ऐसे में छोटे भाई आशीष पाराशर का शव पहाड़ियों के बीच में मिला तो वही उसके सिर के पीछे चोट के निशान भी देखें गए।
हालांकि अभी भी बड़ा भाई राहुल पाराशर गायब है। अब राहुल की तलाश करने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर NDRF की टीम भी पहुंच गई है। इसके अलावा बीते 36 घंटों से जयपुर सिविल डिफेंस की टीम राहुल को सर्च कर रही है।
राहुल को एनडीआरएफ के 20 जवान, सिविल डिफेंस के 20 जवान और पुलिस मिलकर सर्च कर रहे हैं। वही अब मामले की लेटेस्ट अपडेट को लेकर सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार ने बताया कि उनकी टीमें शिफ्ट बदल-बदल कर सर्च कर रही हैंं।
अभी तक सफलता नहीं मिली है। मनीष की बॉडी मिलने के बाद उम्मीद थी की राहुल भी एक-दो किलोमीटर के इलाके में ही मिल सकता है। लेकिन वह अभी तक नहीं मिला। यह हैरानी की बात है। जंगल अंदर जाकर और गहरा होता जा रहा हैं। इसलिए सर्च में भी परेशानी आ रही है। राहुल को खोजने के लिए एनडीआरएफ और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने राहुल को सर्च करने के लिए ड्रोन भी उड़ाया है।
बता दें कि ये मामला रविवार का है जब शास्त्रीनगर थाना इलाके की परबतिया कॉलोनी निवासी राहुल पाराशर (21) और उसका छोटा भाई आशीष (19) सुबह 6 बजे पहाड़ी पर चरण मंदिर जाने की कह कर निकले थे। इस बीच करीब 5 घंटे तक दोनों ने सुबह 11 बजे अपने पिता से बात की और बताया कि वो रास्ता भटक गए है। बाद में दोपहर 1 बजे तक उनके फोन पर रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद जब फोन भी बंद हो गया तो परिजन शास्त्री नगर थाना पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें