• Breaking News

    पाकिस्तान : उद्घाटन के दिन ही लूट लिया गया पूरा मॉल, बड़ा ऑफर देखकर टूट पड़ी जनता, जानें पूरा मामला


    पाकिस्तान के कराची में ‘ड्रीम बाजार’ मॉल को ओपनिंग के दिन ही लोग लूट लिये। दरअसल लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा की थी। बड़ा ऑफर देख जनता टूट पड़ी। बढ़ती भीड़ देखकर मॉल के सुरक्षार्मियों ने गेट बंद कर दिया। इससे जनता भड़क उठी। मॉल के शीशे के गेट और दरवाजे तोड़ हजारों की भीड़ मॉल में घुस गई और जिसके हाथ जो लगा उसे लूट लिया।


    पूरे मामले की बात करें तो दरअसल पाकिस्तान मूल के एक कारोबारी जो विदेश में अपना बिजनेस चलाते हैं। उन्होंने बड़ी हिम्मत करके करोड़ों रुपये का निवेश कर कराची शहर में एक मॉल बनवाया।ऐसे में शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में बनाए गए इस मॉल का नाम रखा ‘ड्रीम बाजार’. एकदम सपनों जैसा बड़ा और भव्य इंटीरियर के साथ इस मॉल की ओपनिंग की गई। इस दौरान बिजनेसमैन ने लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा भी की थी। उनकी ये घोषणा लोगों को बड़ी संख्या में मॉल में लाने में कामयाब रही। लेकिन ये कामयाबी कुछ इस तरह हावी हुई कि मालिक को मॉल में हुए नुकसान की भरपाई भी करनी पड़ी। कुछ ही देर में आई भीड़ ने मॉल के इंटिरियर से छेड़खानी करनी शुरू कर दी।



    ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने अराजक भीड़ को देखते हुए मॉल प्रशासन ने पुलिस को खबर दी। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। हालांकि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में कई लोग घायल भी हो गए। हालांकि, बाद में हालात पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मॉल को काफी नुकसान पहुंच चुका था। मामले को लेकर स्थानीय एसएसपी फारुख रजा का कहना है कि 'मॉल प्रशासन ने उद्घाटन से पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी। इस वजह से हालात पर काबू पाने में समय लगा और इस तरह की घटना हुई'।


    कोई टिप्पणी नहीं