• Breaking News

    लॉयन्स क्लब विकास ने अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को भोजन प्रसादी खिलाई - नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ प्रकल्प से किया सेवा कार्य : पारूल भाटिया


    श्रीगंगानगर, 8 अक्टूबर 2024: लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा सामाजिक सेवा कार्यों की श्रृंखला में प्रांतीय उदघोष ‘खुशियां फैलाएं’ को सार्थक करते हुए ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ प्रकल्प के तहत अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को भोजन प्रसादी खिलाई गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन सुनीता-प्रेम धमीजा ने बताया कि सर्वप्रथम सामूहिक ईश्वरीय प्रार्थना की गई तथा प्रभुजनों के शीघ्र परिजनों से मिलने की कामना की गई।

    इस मौके पर अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा, सचिव लॉयन रिंकू चावला, कोषाध्यक्ष लॉयन नीरू अनेजा, सीएमडी लॉयन विनोद कुमार सेठी, पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन पारूल-डॉ. ब्रह्म भाटिया, लॉयन अनिता-रमेश बलाना, लॉयन शशि-उम्मेद सिंह, लॉयन डॉ. सरिता उपनेजा, ज्येष्ठ भाटिया, सुखनूर सिंह, हर्षदीप बराड़ सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रेमपूर्वक मानसिक रूप से बीमार, विकलांग एवं असहाय प्रभुजनों को अपने हाथ से पौष्टिक व स्वादिष्ट खाना परोस कर सेवा कार्य करके अलौकिक आनंद की अनुभूति की। 

    अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन पारूल भाटिया ने नवरात्रि पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सेवा को सर्वोपरि मानने का संदेश देते हुए कहा कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल मानवता को समर्पित सेवाभावी संस्था है, जिसके द्वारा निरन्तर मानवता के उत्थान के लिए बढ़-चढक़र सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ प्रकल्प के तहत प्रभुजनों की सेवा की गई है।



    अपना घर आश्रम पदाधिकारियों व सेवाभावी सदस्यों ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास के इस सेवा कार्य की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए, साधुवाद दिया। क्लब सीएमडी व पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन विनोद सेठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा अपना घर आश्रम की सेवा-व्यवस्थाओं को सराहते हुए समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास पदाधिकारी व सदस्य, अपना घर आश्रम सेवाभावी सदस्य तथा प्रभुजन उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं