Israel vs Iran Military, इज़राइल-ईरान में किसकी सेना है ज़्यादा ताकतवर, दोनों देशों के पास क्या हैं हथियार?
इज़राइल बनाम ईरान सैन्य शक्ति: ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग के अनुसार, ईरान की सैन्य क्षमता दुनिया में 14वीं सबसे बड़ी है। इजराइल की सेना दुनिया में 17वें स्थान पर है। ईरान में कुल 11.80 लाख सैनिक हैं. वहीं, इजरायली सेना में सैनिकों की कुल संख्या 6.7 लाख है।
पश्चिम एशिया में इस वक्त चारों तरफ तनाव की स्थिति है. इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष छिड़ गया है। नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायली सैन्य ठिकानों पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.
वहीं इस हमले के बाद इस्राइल ने भी ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को उसकी गलती की कीमत चुकानी पड़ेगी। उधर ईरान ने इस हमले को जायज ठहराया है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस्राइल को ईरान के साथ संघर्ष में न पड़ने की चेतावनी दी है।
इस्राइल और हमास के बीच 7 अक्तूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। ये जंग रुकी नहीं लेकिन अब इस्राइल और ईरान के बीच भीषण जंग छिड़ गई है। इससे संकेत मिल रहा है कि क्रिया-प्रतिक्रिया का सिलसिला जल्द थमने वाला नहीं है। इस लड़ाई में दोनों देश अपनी सैन्य क्षमता का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस्राइल की सेना कितनी मजबूत है? ईरानी सेना की ताकत कितनी है? दोनों देशों के पास कौन-कौन से हथियार हैं?
ईरान और इस्राइल में किस की सेना ज्यादा मजबूत?
ग्लोबल फायर पावर संस्था मौजूदा उपलब्ध मारक क्षमता के आधार पर देशों की रैंकिंग जारी करती है। किसी देश के पावरइंडेक्स स्कोर को निर्धारित करने के लिए 60 से अधिक कारकों का उपयोग करके यह रैंकिंग की जाती है
2024 के लिए जारी की गई ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग के अनुसार, ईरान की सैन्य क्षमता दुनिया में 14वीं सबसे बड़ी है। इसका पावरइंडेक्स स्कोर 0.2269 आंका गया है। 0.0000 का स्कोर 'परफेक्ट' माना जाता है।
वहीं दूसरी ओर इस्राइल की सैन्य क्षमता देखें तो इसकी सेना दुनिया में 17वें स्थान पर है। इस्राइल का पावरइंडेक्स स्कोर 0.2596 है।
किसके पास हैं कितने सैनिक ?
8.7 करोड़ आबादी वाले ईरान के पास 56 फीसदी यानी 4.9 करोड़ मैन पावर है। ईरान की सेना में सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है। इनमें से 6.10 लाख सक्रिय सैन्य कर्मी हैं, जबकि रिजर्व कर्मी 3.50 लाख हैं। ईरान में अर्धसैनिक 2.20 लाख, वायु सेना कर्मी 42 हजार, सैन्य कर्मी 3.50 लाख और नौसैनिक 18.5 हजार हैं।
इस्राइल की आबादी 90 लाख है और इसके पास 42 फीसदी यानी 37 लाख मैन पावर है। इस्राइली सेना में सैनिकों की संख्या 6.7 लाख है। इनमें से 1.70 लाख सक्रिय सैन्य कर्मी हैं, जबकि रिजर्व कर्मी 4.65 लाख हैं। इस्राइल में अर्धसैनिक 35 हजार, वायु सेना कर्मी 89 हजार, सैन्य कर्मी 5.26 लाख और नौसैनिक 19.5 हजार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें