• Breaking News

    जौनपुरः अतुल शुभाष , अतुल सुभाष निकिता के संपर्क में कैसे आये? बड़ा खुलासा, 5 घंटे लंबा वीडियो बनाया गया था !

    Atul Shubhash Death Case: बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड के रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने घर में सुसाइड कर लिया. सुसाइड की घटना से पहले उनके द्वारा 40 पन्ने के सुसाइड नोट और वीडियो भी जारी किया गया था.


    जौनपुरः इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. अतुल ने खुदकुशी करने से पहले करीब पांच घंटे का एक वीडियो बनाया और मामले की सुनवाई कर रही जज से हुई बातचीत का अंश भी शेयर किया है. अतुल सुभाष की शादी को लेकर नई जानकारी सामने आई है


    अतुल ने आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया को मैट्रिमोनियल वेबसाइट से ढूंढा था. इंजीनियर अतुल सुभाष ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डाला था. बाद में परिवार के लोगों ने दोनों की शादी साल 2019 में कराई थी. उत्तर प्रदेश की जौनपुर की रहने वाली है इंजीनियर की पत्नी निकिता सिंघानिया.


    बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड के रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने घर में सुसाइड कर लिया. सुसाइड की घटना से पहले उनके द्वारा 40 पन्ने के सुसाइड नोट और वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें पत्नी और न्यायालय के जज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग बेंगलुरु निकल गए हैं


    यहां घर पर उनके माता-पिता रहते थे, जो इस वक्त बेंगलुरु पहुंच गए हैं और मिली जानकारी के मुताबिक वहीं मृतक इंजीनियर का दाह संस्कार भी किया गया है. घटना को लेकर आसपास के लोग काफी सदमे में हैं और इस पूरे मामले पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं


    आत्महत्या के पहले करीब एक घंटे की वीडियो बनाकर पति ने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बनाकर पत्नी और जज समेत पांच लोगों को अपने आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सनसनीखेज बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद न्यूज़18 की टीम आरोपित पत्नी घर पहुंचकर मामले की जानकारी चाही. आखिर पत्नी की प्रताड़ना से क्यों एक पति को अपनी जान गवानी पड़ी





    कोई टिप्पणी नहीं