Rajasthan news : श्रीगंगानगर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की



श्रीगंगानगर : फ्रेंड्स ऑफ नेचर, मां सरस्वती पुस्तक बैंक और सेवा सहयोग सत्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हरदीप सिंह कॉलोनी में स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संस्थापक दयानंद शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ अतुल साहूवाला और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट प्रवीण आहलूवालिया रहे। 

यहे पढ़े..धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी

कार्यक्रम में सेवा सहयोग सत्कार फाउंडेशन की सचिव श्रीमती शिल्पी नीतू जिंदल ने प्रकृति संबंधी खेलों और प्रश्नोत्तरी का संयोजन किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों में वॉटर बॉटल और पौधे वितरित किए गए।प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी

सभी को पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट दिए गए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की। फ्रेंड्स ऑफ नेचर संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र स्वामी एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित किए जाएंगे। 

यहे पढ़े..अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत 

उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कंपटीशन का नाम वन बोतल वन ट्री दिया गया है।सेवा सहयोग सत्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने मंच संचालन करते बताया कि इस तरह के कार्यक्रम  लगभग २०० स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में लगभग २० हजार विद्यार्थियों के भाग लेने और संस्था से लगभग ६०० विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण और प्रकृति का समाज में संदेश देने वाला यह कार्यक्रम वर्ष भर चलेगा। 

यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया 

कार्यक्रम में मैप ऑफ हैप्पीनेस संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट अरमान सेतिया, मां सरस्वती पुस्तक बैंक अध्यक्ष शरद जसूजा के अलावा उक्त संस्थाओं के सदस्यगण एडवोकेट नेहा स्वामी, एडवोकेट प्रहलाद सिंह, एडवोकेट धनवीरसिंह, एडवोकेट नंदिनी, डोलवी, सोनू एडवोकेट, भारत भांभू, एडवोकेट दीपिका, सेवा सहयोग सत्कार फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष डॉ राहुल अग्रवाल, खुशांत, गौरव शर्मा, अर्चना, प्रिया,मोहित, अक्षय अमित और विशाल आदि शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ